
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने कुसुम्भार बालू घाट पर छापामारी कर चोरी से बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया है. इस बावत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुसुम्भार बालू घाट से बालू चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में छापामारी के लिये चारों ओर से घेराबंदी कर दो बालू लदे ट्रैक्टर को बरामद कर जप्त कर लिया. इस क्रम में मौके पर मौजूद मुकेश कुमार उर्फ मुखिया जी व रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें इसके पूर्व शुक्रवार की दोपहर कुलना गांव के आरती ईंट भट्ठा से बालू लदे ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष ने जप्त किया था. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.