BiharCrimeState

बस से सफर कर रहे दो युवक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में – नवादा |

रवीन्द्रनाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से बुधवार की सुबह उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार व एसआई राजेश कुमार ने बस से सफर कर रहे दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आने वाली प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच चौबीसों घण्टे उत्पाद विभाग व पुलिस बल द्वारा किया जाता है। जांच के क्रम में बुधवार की सुबह हजारीबाग से पटना जा रही सकुन बस संख्या जेएच02डब्लू9763 की जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। 5.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान नालन्दा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी विश्वमोहन प्रसाद विद्यार्थी के पुत्र रणधीर कुमार विद्यार्थी व बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी माणिक चन्द साव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार मद्दनिषेध व उत्पाद अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बुधवार को ही दोनों गिरफ्तार लोगों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया ।
जांच के मौके पर उत्पाद सिपाही के अलावे सैप जवान मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button