अनियंत्रित बस खाई में गिरी,13 यात्री हुए घायल, बस में सवार थे 56 यात्री – बांदा |

यूपी के बाँदा में एक बार फिर तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई जिसमे बस में सवार 50 से ज्यादा यात्रियों में से 13 यात्री घायल हो गए l स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया l घटना की जानकारी पर पशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे l घटना का कारण बस चालक का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है l इस घटना से बाँदा प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है की आखिर एक बस में 56 यात्री कैसे सवार थे और ऐसी बसों पर प्रशासन का चाबुक कब चलेगा l
मामला बाँदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरन रोड का है जहां पर आज रात को अतर्रा से यात्रियों से भरी प्राइवेट बस ओरन जा रही थी तभी बस की गति अधिक होने के कारण नगला पुरवा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई l बस में सवार 56 यात्रियों में से एक दर्जन यात्री घटना में घायल हो गए l स्थानीय लोगों ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर यात्रियों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया l घटना की जानकारी के बाद घायलों का हालचाल जानने सिटी मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल पर पहुंचे l