
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुरमा निवासी शंकर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल सिंह के रुप में की गयी है. घायल दूसरा युवक मिर्जापुर निवासी प्रमोद ठेकेदार बताया गया है.
बस चालक बस लेकर फरार होने में सफल रहा.सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है.