
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंद दिया. मौके पर बहन की मौत हो गई जबकि भाई बुरी तरह जख्मी हो गया.बाइक सवार दोनो भाई बहन की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव के जागेश्वर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.
मृतका की पहचान जिले के रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक गांव के सुबोध यादव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू उर्फ छोटी कुमारी बताई जाती है.
घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा है.