सतत योजना के तहत प्रकृति बायो गैस प्लांट का किया जाएगा भूमि पूजन – दिलीप कुमार ठाकुर |

सतत योजना के तहत धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर में भवानीपुर बिशनपुर स्टेट हाईवे पूरब किनारे 200 मीटर की दूरी पर भारत सरकार पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा कंप्रेसर बायो गैस परिवहन इंधन षड्यंत्र केंद्र का स्थापना किया जाएगा संयंत्र केंद्र के मैनेजमेंट डायरेक्टर दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रमप्रेशर बायो गैस परिवहन इंधन संयंत्र का स्थापना सतत योजना के तहत बिशनपुर में किया जाएगा कंप्रेसर बायो गैस परिवहन इंधन षड्यंत्र केंद्र का निर्माण लगभग 6 माह में पूर्ण किया जाएगा। 15 करोड़ की लागत से स्थापित होगा उन्होंने बताया कि 13 नवंबर 2022 रविवार को फॉनेस्क इंडिया रिसर्च एंड
डेवलपमेंट ग्रुप के वैज्ञानिक डॉक्टर ज्योति प्रकाश एवं शैलेंद्र सिंह के द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा । इसके स्थापना से क्षेत्र में जहां विकास होगा वही इस क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र के लोगों को बायो गैस परिवहन का भी लाभ मिलेगा।