BiharEntertainmentState

अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले धमाकेदार भोजपुरी होली सॉंग की शूटिंग धूमधाम से संपन्न – पटना |

 रवि रंजन |

अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले धमाकेदार भोजपुरी होली सॉंग की की शूटिंग पटना के दीपाली गार्डन के अलावे कई भिन्न-भिन्न लोकेशन पर इस गानों की शूटिंग की गई है.
इस दरमियान होली के धमाकेदार चार गानों की शूटिंग की गई. शूटिंग देखने के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी.इस होली सॉन्ग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

अनीशा इंटरटेनमेंट के निर्माता इन्द्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा भोजपुरी भाषा बहुत ही प्यारा है और ऐसी मिठास किसी और भाषा में आपको सुनने को नहीं मिलता हैं.
वीडियो निर्देशक रविन्द्र कुमार हैं,जो ढेर सारे एल्बम एवं फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अनीशा एंटरटेनमेंट के द्वारा भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जाएगा. भोजपुरी के अलावे अंगिका और मगही में भी एल्बम सॉन्ग का निर्माण करेंगे.

इस सांग्स की सिंगर जानी-मानी गायिका अंतरा सिंह “प्रियंका”, नेहा राज, अनीश अलबेला और अर्चना आर्या हैं. जो बिहार और झारखंड के जाने-माने सिंगर और स्टेज परफारमर हैं.
बिहार और झारखंड के भोजपुरी दर्शकों पर इनकी अच्छी पकड़ है l

अपने मधुर गीतो से अनिल मिश्र बेला ने दर्शकों का मन मोह लिया है.

इस गीतों क़ो संगीत से संवारा हैं बिहार के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर पंकज कौशिक ने.
रिकोड़िस्ट हैं टार्जन
स्टुडियो- धुन म्यूज़िक स्टुडियो पटना,
नए साल के इस होली गीतों का म्यूजिक इतना प्यारा है कि इसको सुनने के बाद आप को झूमने पर मजबूर कर देगा.

सॉन्ग के दृश्य को कैमरे में कैद किया है बंटी राज व निरंजन ने और नृत्य निर्देशक कुमार चंदन हैं,जो सैकरो अल्बमो एवं कई फिल्मों में अपने नृत्य निर्देशन का जलवा दिखा चुके हैं.

एडिटर प्रशांत कुमार व रवि हैं , रूप सज्जा आकाश कुमार हैं और संयोजक -अनिल मिश्र “बेला “हैं.
कलाकार के रूप में अनीश अलबेला, प्रीति राज, नेहा सिंह ,राजू भाई ,मुकेश कुमार, भोला कुमार आदि ने काम किया हैं.
ग्रुप के लड़के और लड़कियो ने अपने नृत्य से सॉंग में धमाल मचा दिया है. जल्द ही यह सब होली सोंग्स आपके बीच धूम मचाने के लिए आ रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button