लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्दितीय चरण के तहत ” सक्षम बिहार – स्वाबलंबी बिहार कार्यक्रम आयोजित – नालंदा |

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्दितीय चरण के तहत ” सक्षम बिहार – स्वाबलंबी बिहार” अन्तर्गत सात निश्चय -2 में लक्षित ” स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव” के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु यथा ओडिएफ प्लस ( खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ) बनाने हेतु नालन्दा जिला अन्तर्गत प्रखण्ड एकंगरसराय , ग्राम पंचायत धुरगाव में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन आदरणीय श्री बाला मुरुगन डी, सचिव महोदय,ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के गरिमामयी उपस्थिति में माननीय मुखिया श्रीमती सीता देवी के द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत से संग्रहित कचरा को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर छटाई किया जाएगा। इस अवसर पर हरा रंग का डस्टवीन तथा नीला रंग का डस्टवीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को वितरित किया गया। पंचायत में घर – घर से कचरा उठाव हेतु ठेला गाड़ी एवं ई – रिक्सा को आदरणीय श्री बाला मुरुगन डी,सचिव महोदय, ग्रामीण विकास विभाग, आदरणीय श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त महोदय,माननीय मुखिया श्री मती सीता देवी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सी. बी. & आई. ई. सी, जिला सलाहकार एस.एल. डब्ल्यू. एम. कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी तथा ग्रामीण गण उपस्थित रहें।