विरासत बचाओ नमन यात्रा की सफलता से जदयू में बेचैनी : मल्लिक – पूर्णिया |

रवि रंजन |
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल की विरासत बचाओ नमन यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से जदयू नेताओं में बेचैनी और घबराहट है। रालोजद नेता फज़ल इमाम मल्लिक ने बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में निकली यात्रा का हर जगह ज़ोरदार स्वागत हो रहा है और जिस जिले से भी यात्रा गुज़र रही है वहां से लोगों का काफिला यात्रा में जुड़ता जा रहा है। यह देख कर जदयू नेताओं में घबराहट है। मल्लिक ने कहा कि कुछ दिन पहले तक श्री कुशवाहा के खिलाफ अनर्गल बयानबाज़ी करने वाले प्रदेश के छुटभैये नेता विरासत बचाओ ननम यात्रा में उमड़ रहे जनसमूह को देख कर मुंह छुपाये फिर रहे हैं। मल्लिक ने बताया कि जदयू में भगडर शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में पार्टी के कई कद्दावर नेता जदयू छोड़ कर रालोजद में शामिल होंगे. मल्लिक ने बताया कि जिला और प्रदेश स्तर के सैंकड़ों नेता श्री कुशवाहा की नीतियों पर आस्था व्यक्त करते हुए रालोजद में शामिल हो चुके हैं। यह सिलसिला आने वाले दिनों में और बढेगा, जदयू के अलावा सामाजिक न्याय में यकीन रखने वाले कांग्रेस और राजद व दुसरे दलों के नेताओं ने भी रालोजद की सदस्यता ग्रहण की है। मल्लिक ने कहा कि लोग वर्तमान व्यवस्था और सत्ता के खिलाफ मुखरता से आवाज़ उठा रहे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा के जदयू छोड़ कर नया दल बनाने के फैसले का स्वागत कर रहे हैं।श्री कुशवाहा ने 28 फ़रवरी को भितिहरवा के बापू आश्रम से विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की थी। वे अब तक सौ से ज्यादा जनसभा और नुक्क्ड सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. मल्लिक ने बताया कि देर रात तक श्री कुशवाहा का जन्सम्पर्क अभियान चल रहा है. मल्लिक ने बताया कि श्री कुशवाहा लोगों को बता रहे हैं कि 2005 में सत्ता में बदलाव किया।इससे पहले राज्य में हर तरफ बर्बादी का मंज़र दिखायी देता था. तब आप लोगों ने नीतीश कुमार जी को ताक़त दी और उन्होंने बिहार को इस स्थिति से बाहर निकाला. लेकिन वही नीतीश कुमार अब अपनी विरासत उन लोगों को ही सौंपने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बिहार को अराजक स्थिति में ला खड़ा किया था. ऐसा कर उन्होंने बिहार के दबे-कुचले, शोषित-वंचित, लव-कुश और अतिपिछड़े समाज का भी अपमान किया जिन्होंने उन्हें ताक़त दी थी। मल्लिक के मुताबिक श्री कुशवाहा ने रविवार को सहरसा से यात्रा शुरू की और रोसडा, अंगारघाट, समस्तीपुर होते हुए कर्पूरी ग्राम पहुंचे और जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। सोमवार को यात्रा सारण के गडखा पहुंचेगी और जगलाल चौधरी के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद श्री कुशवाहा जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वहां से सिवान के बिन्दुसार में शहीद चन्द्रशेखर के स्मारक पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा के पहले चरण की समाप्ति होगी।