जाली कागजात बेचे जाने संघ हुआ सख्त – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
व्यवहार न्यायालय में जाली कागजात बेचे जाने के मामले में अधिवक्ता संघ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. सूचना जिला सत्र न्यायाधीश को दी गयी है.
महासचिव संत शरण शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
कोर्ट कंपाउंड मे अजय पाठक और उसके भाई द्वारा जाली अधिवक्ता संघ के कागजात और जाली वेलफेयर स्टाम्प कोर्ट फी धड़ड़ले से बेचा जा रहा है. इसलिए संघ अधिकृत विक्रेता के रूप मे हटा दिया हैं, वैसे भी यह पाठक परिवार इस धंधे मे जेल जा चुका हैं.
फिलहाल दो दिन बबलू कुमार सिन्हा अधिकृत विक्रेता रहेंगे. अवकाश के बाद संघ का दो काउंटर रहेगा. एक बबलू कुमार सिन्हा का, और एक सचिव के टेबल पर नया काउंटर खुलेगा. जिसकी जानकारी माननीय जिला जज को दी गयी हैं.
संघ के इस प्रकार के कदम से अधिवक्ताओं व आम लोगों में खुशी देखी जा रही है.