
रवि रंजन |
श्री अजय कुमार मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ने कोरोना मैं अपनी जान पर खेलकर लॉकडाउन मे लोगों की जान बचाने वाले योद्धाओं को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा शेखपुरा के टाउन हॉल में मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित होने वालों में सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम शेखपुरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ महेंद्र सिंह डॉक्टर के एम पी सिंह डॉक्टर अशोक कुमार डॉ फैसल अरशद सहित अन्य करोना योद्धाओं शामिल थे।
इस मौके पर केंद्र राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत में कोरोना का सामना देशवासियों ने बहुत हिम्मत कर किया जिसके कारण विश्व में भारत पहला देश हुआ जो प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सूझ भुझ के कारण कोरोना समाप्त करने में सफलता मिली।
इस मौके पर उन्होंने कहा के न्यू एजुकेशन पॉलिसी जल्द ही देशभर में लागू होगी और छात्रों को किसी भी वर्ग में जाने की छूट होगी और वह अपना भविष्य खुद चयनित कर सकते हैं एवं अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं उन्होंने प्राइवेट स्कूलस एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा के उनके नेतृत्व में पूरे देश भर में निजी विद्यालयों का संगठन शिक्षक एवं बच्चों के हित में काम कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने माननीय मंत्री को पुष्पगुच्छ, प्रतिक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
शमायल अहमद ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मांग की 2 वर्षों से कोरोना के कारन निजी विद्यालयों को काफी क्षति का सामना करना पड़ा है इसलिए उन्होंने निजी विद्यालय के हित के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की और उनसे आग्रह किया आदरणीय प्रधानमंत्री से इस स्पेशल पैकेज को निर्गत कराया जाए ।
इस अवसर पर डायरेक्टर ऑफ पुलिस श्री आनंद किशोर शरण, अंडर-19 क्रिकेट के भारत के पूर्व कप्तान अमीकर दयाल, विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिस्टर प्रिंस पी जे, लक्ष्मण झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इससे पहले गृह राज्य मंत्री का पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद एवं पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से माननीय मंत्री का स्वागत किया।