
रवीन्द्र नाथ भैया |
शांतनु ठाकुर राज्यमंत्री पतन, पोत, परिवहन तथा जल मार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला के अन्तर्गत नवादा में अबतक किये गए प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की । उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के द्वारा आकांक्षी जिला के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तेजी से प्रगति की जा रही है। मंत्री महोदय, जिलाधिकारी के कार्यों से संतुष्ट हुए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के कार्य करने का तरीका स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण है। जिला का प्रगति संतोषजनक है। लक्ष्य के अनुरूप कुछ और कार्य करना शेष है।
यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने आकांक्षी जिला से संबंधित अबतक किये गए प्रगति के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा कराये गए कार्यों से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2019 से जनवरी 2022 तक जिला का रैंकिंग 01 से 07 के बीच में रहा है। अतीश चन्द्रा केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम-सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, राजस्व, कौशल विकास और आधारभूत संरचना के संबंध में अबतक किये गए प्रगति के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा किया । स्वास्थ्य और पोषण के समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला ने कहा कि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी ससमय चार बार जांच कराना सुनिश्चित करें। अभी जिले में 84.33 प्रतिशत महिलाओं का एएनसी जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच कराना सुनिष्चित करें। इसके लिए आशा, एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करायें। गर्भवती महिलाओं को हिमोग्लोबीन 04 या 04 से अधिक जांच की जा रही है। जिले में 90 प्रतिशत महिलाओं को हिमोग्लोबीन की जॉच की गयी है। जिले का लिंगानुपात 1000 पुरूष पर 932 महिलाएं हैं। प्रभारी पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बच्चे का वजन उम्र के अनुसार सापेक्ष होना चाहिए। आशा, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम का मुख्य कार्य है गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुपोशित करना।
जिला में बच्चों का टीकाकरण सत प्रतिशत हुआ। 66161 गर्भवती महिलाओं का सर्वे कराया गया है। आशा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करे तो भुगतान बंद करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करें।
प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य और सुपोषित करना आशा का मुख्य कार्य है। प्राईवेट डॉक्टरों के पास एएनसी जांच कराने वाले महिलाओं का भी डाटा रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी महिला एएनसी की जांच से छुटना नहीं चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार को दिया । आकांक्षी जिला के अन्तर्गत डिजिटल पैथोलॉजी स्कैनर के लिए 29 लाख 50 हजार, 12 बेड का आईसीयू के लिए 02 करोड़ 88 लाख 91 हजार, ऑपरेशन थियेटर के लिए 01 करोड़ 36 लाख, मॉडल ऑगनबाड़ी निर्माण के लिए 20 लाख, स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण हेतु 06 करोड़ 91 लाख की राशि प्रदान की गयी है।
प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ कार्य करायें। शिक्षा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि शत प्रतिशत विद्यालयों में कार्यरत शौचालय और बिजली सुलभ करायी गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि 712 नये शिक्षकों का चयन किया गया है। जिले में 10 उच्च विद्यालयों का चयन किया गया है जहां साईंस पार्क का निर्माण किया जायेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझना आसान हो जायेगा। इसके लिए आकांक्षी जिला के तहत 50 लाख रूपये प्राप्त हुआ है।
कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा क क्रम में उन्होंने लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में लक्ष्य निर्धारित कर सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा वांछित किसानों को उपलब्ध करायें। जिसके लिए सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की समीक्षा के क्रम में एलडीएम अनुप कुमार साहा को निर्देश दिया कि वांछित व्यक्तियों को इससे जोड़ना सुनिश्चित करें। सभी बैंक खाता को आधार से लिंक करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुद्रा लोन से संबंधित सभी आवेदनों को पंजीकरण करायें। जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है, उसको अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया । उन्होंने कहा कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, अशोक कुमार नव निर्वाचित सदस्य बिहार विधान परिषद, उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राजीव कुमार डीआईओ, रीता कुमारी डीपीएम आईसीडीएस, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एमओआईसी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।