
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना क्षेत्र के गोनांवा आहर से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.
बताया जाता है कि सुबह गांव के लोग आहर की ओर टहलने गये थे कि आहर के पानी के उपर शव को तैरता देख नगर थाना को सूचना दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल ग्रामीणों से पहचान कराने का प्रयास किया. शव की किसी के द्वारा पहचान न किये जाने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव को आहर में लाकर फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत छा गया है.