
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नरहट थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी के किनारे पुलिस ने अज्ञात युवक का सर कटा शव बरामद किया है. शव बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.
बताया जाता है कि अहले सुबह मनिकपुरा गांव के लोग शौच करने नदी किनारे गये थे. इस क्रम में सर कटा शव पर नजर पड़ते ही काठ मार गया. सर का कहीं अता पता नहीं था. सूचना थाने को दी.
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने सर खोजने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. आसपास के लोगों द्वारा शव का पहचान न किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
समझा जाता है कि किसी ने अन्यत्र हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है.