BiharState

02 दिनों में पीएमजीएसवाई में अभूतपूर्व प्रगति -डीएम – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के द्वारा डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा 02 मई 2022 को की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति हो रही है।
आवास योजना में चयनित लाभुकों को बैंक खाते में 02 दिनों के अन्दर प्रथम किस्त के लिए फंड ट्रांसफर आॅर्डर में 1296 लाभुकों को किया गया। 03 मई 2022 को आंकड़ा 58758 था जो आज 04 मई 2022 को बढ़कर 60054 हो गई। जबकि प्रतिदिन इसमें 10 से 15 अंकों में बृद्धि हो रही थी।
बैठक के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना में 03 मई 2022 को 77332 लाभुकों को स्वीकृत किया गया था जो 04 मई 2022 को 77748 लाभुकों का चयन किया गया।
इस प्रकार 416 नये लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रथम किस्त 51333 लाभुकों को प्रथम किस्त के लिए राशि उनके बैंक खाता में स्थानांतरित किया गया जो 04 मई 2022 को बढ़कर 69092 लाभुकों को उनके बैंक खाता में रााि स्थानांतरित किया गया।
इस प्रकार 02 दिनों में प्रथम किस्त की राशि 1668 लाभुकों को 45000 रूपया उनके बैंक खाता में स्थानांतरित किया गया।
बैठक के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायकों के द्वारा कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार हुआ है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को पारदर्शता
के साथ निर्धारित राशि
उनके बैंक खाता में स्थानांतरित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button