BiharCrimeState

मरीज की मौत पर सदर अस्पताल में हंगामा – नवादा |

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

रवीन्द्र नाथ भैया |

सदर अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी प्रकट की।
मृतक 65 वर्षीय आसिक शाह जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के डीही गांव के रहने वाले थे। उनके छोटे पुत्र महफूज शाह ने बताया कि पिताजी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लिहाजा उन्हें अकबरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में बीमार शख्स व उनके तीमारदार परेशान होते रहे। लेकिन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने देखना भी मुनासिब नहीं समझा। काफी आरजू विनती करने के बाद आक्सीजन लगाकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा किसी प्रकार की दवा-सूई आदि नहीं दी गई।
चिकित्सक के बारे में पूछने पर कहा गया कि अभी मौजूद नहीं हैं। उपस्थित नर्सों ने भी मरीज की देखभाल नहीं की। बाद में एक चिकित्सक पहुंचे। लेकिन तबतक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजन उग्र हो गए और शोर-शराबा करने लगे। हंगामा देख चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी वहां से खिसक गए।
काफी देर तक मृतक के स्वजन हो-हल्ला करते रहे। बाद में स्वजन शव लेकर वापस गांव चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button