
आनन्द कुमार |
पटना सिटी के चौक थाना इलाके के श्री श्याम इन्फोटेक कोचीन के संचालक पर स्टूडेंट ने संचालक के ऊपर गाली गलौज देने का आरोप लगाया है ۔तस्वीर में देख सकते हैं कोचीन संचालक अमित कनोडिया और स्टूडेंट राजकिशोर के बीच बातें हो रही है स्टूडेंट बार-बार संचालक के ऊपर आरोप लगा रहा है गाली क्यों दिए ۔۔स्टूडेंट काफी परेशान दिख रहा है ۔۔संचालक मोबाइल देखने में बिजी है ۔۔छात्र आक्रोशित हो जाता है ۔छात्र और कोचिंग संचालक के विवाद काफी बढ़ जाता है ۔۔छात्र आक्रोशित होकर कई बार संचालक को अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन संचालक सुनने को तैयार नहीं है ۔नाराज होकर स्टूडेंट कोचीन की खिड़की के शीशे में तोड़फोड़ शुरू कर देता है ۔۔और पहले तल्ले से कूदकर भागने लगता है ۔۔इसके बाद कोचिंग में अफरा-तफरी मच जाती है कोचिन के पहले तल्ले से कूद कर भाग रहे ۔۔स्टूडेंट राजकिशोर को कोचीन के स्टूडेंट द्वारा पकड़ लिया जाता है और बेल्ट से छात्र राजकिशोर की जमकर पिटाई की जाती है ۔कोचिन संचालक द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया जाता है ۔۔۔कोचिंग संचालक ने बताया कि स्टूडेंट द्वारा हमला किया गया था ۔और कोचीन में आग लगा दिया था जिसे कोचिन के कंप्यूटर ऐसी जल गए हैं ۔۔۔वही राजकिशोर कोचिन में टैली कंप्यूटर सीखने के लिए 31 जनवरी 2022 को रजिस्ट्रेशन करवाया था ۔۔और आज सुबह 10:30 बजे श्री श्याम इन्फोटेक कोचीन पहुंचा था ۔۔फिलहाल पुलिस घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है ۔पुलिस का भी मानना है कि स्टूडेंट की पिटाई की गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है