5 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने दर्ज करायी प्राथमिकी – नवादा |

निगरानी विभाग ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत पांच फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. कार्रवाई से संबंधित जानकारी निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया है.
जिन शिक्षकों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उसमें सिरदला प्रखंड के अकौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक वाल्मिकी राम,रोह प्रखंड के बजवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार,मोरमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका संगीता कुमारी,मरूई मध्य विद्यालय के निप्पु कुमार और अकबरपुर प्रखंड के रामदेव बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका अरूण रविदास है.
बताते चलें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी की टीम सरकारी स्कूलो के शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कर रही है और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी बताया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है.