
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में योजनाओं में अनियमितता का दौर जारी है. कहीं योजना में डूप्लेकेसी कर राशि का बंटवारा किया जा रहा है तो कहीं योजना में खानापूर्ति कर राशि का बंटवारा किया जा रहा है. बावजूद अधिकारी जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगे हैं. ताजा मामला बहादुरपुर पंचायत की गरीबा गांव के वार्ड नम्बर 12 का है.
ग्राम पंचायत बहादुरपुर के गरीबा में 15 वीं वित योजना से ढलाई का काम हो रहा है. उसका वीडियो है सिर्फ 2 इंच और सीमेंट मिट्टी जैसा है गिट्टी तो नजर भी नही आ रहा है. ऐसे में गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तो राशि का बंटवारा होना तय है.
ग्रामीण घटिया निर्माण का विरोध कर रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है बावजूद अधिकारियों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है. होने की संभावना भी नहीं है. क्योंकि इस प्रकार के एक नहीं कई मामले में ऐसा हो चुका है. जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा किया जा चुका है.