
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक दुधारू गाय की मौत हो गई। गाय की मौत बाद ग्रामीणो ने नवादा-जमुई पथ को घंटो जाम कर जमकर बबाल काटा।
घटना नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास घटी। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी नहीं सुनी।
ग्रामीण जर्जर तार बदलने और मुआवजा की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार का तार को 440 वोल्ट की तार में जोड़ देने से प्राय इस तरह की घटना होते रहती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर रूपये की मांग कर तार को बदलने का आरोप लगाया।
बताया जाता है कि कन्हाई नगर मुहल्ला निवासी सरयुग यादव की गाय अन्य दिनों की तरह सड़क किनारे चर रही थी तभी गाय विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई, जिससे गाय की मौत घटना स्थल पर हो गई।
गौ पालकों की गुस्सा इतना अधिक थी की एम्बुलेंस को भी घटों जाम में रोके रखा। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में विफल रही पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दिया, उसके बाद जाम स्थल पर पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कर वाहनों का परिचाल शुरू कराने में सफल हुए।