BiharLife StyleState

साइकिल व ठेला से पानी लाकर प्यास बुझाते हैं चंदाबिगहा के ग्रामीण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

हर घर नल का जल योजना के लाभ से अभी भी पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के लोग वंचित हैं। कई जगहों पर ग्रामीण जलमीनार को देखकर ही संतोष कर रहे हैं। दिसंबर 2021 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य था, पर अब तक पूरा नहीं हो सका है। पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल पंचायत के चंदा बिगहा गांव के वार्ड नंबर 04 में योजना का काम अधूरा है। गांव वालों ने पेयजल संकट की परेशानी बताई। पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है। पंचायत के कुछ वार्डों में पानी अब तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में लोग दूसरे गांव से साइकिल व ठेला के सहारे पानी लाकर प्यास बुझाते हैं।
प्रखंड के 223 वार्डों में से 39 वार्डों में नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचईडी को दी गई थी। अधिकारी का कहना है कि कार्य पूरा कर लिया गया है। अब कुछ जगहों पर मेंटेनेंस का काम बाकी है।
गर्मी में दूर हो जाता है पानी का स्तर:-
गर्मी आते ही जलस्तर सौ से अधिक फीट तक नीचे चला जाता है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नल- जल योजना के लिए बिछाए गए पाइप से पानी नहीं निकल रहा है।
जीपीडी चापाकल भी सभी जगहों पर ठीक नहीं है। लोग दूर से पानी लाने के लिए विवश है। जो चापाकल पानी दे रहे हैं वहां पर पानी लेने के लिए दिन भर भीड़ रहती है।
ग्रामीण राजेन्द्र यादव, विवेक कुमार, मिथलेश यादव, प्रकाश यादव, नंदन यादव, गणेश कुमार, किशोरी कुमार, रामविलास यादव, रविन्द्र यादव, राधिनन्दन यादव, शांति देवी, इंदु देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, मानो देवी ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 04 में दो साल पूर्व जल मीनार का निर्माण करा दिया गया। पर अब तक पाइप बिछाने काम ठीक से पूरा नहीं किया गया है। दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
कहते हैं अधिकारी:-
दत्तरौल पंचायत में बंद जल मीनार को जल्द चालू करने का निर्देश गया है। बहुत जल्द ही सभी वार्डों में पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस पर काम चल रहा है।
नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पकरीबरावां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button