बिजली विभाग के कारनामे से ग्रामीण परेशान – नवादा |
लगाया मनमानी का आरोप, डीएम से हस्तक्षेप की गुहार

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के गोविन्दपुर विद्युत कनीय अभियंता की मनमानी से भवनपुर गांव के ग्रामीण परेशान हैं. ऐसा बिजली बिल बकाया के नाम पर पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप किये जाने के कारण हुआ है. फिलहाल आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप करने से हर किसी की परेशानी बढी हुई है.
इस बावत सरपंच त्रिवेणी सिंह ने बताया कि भवनपुर गांव दो वार्डों में विभक्त है. वार्ड नम्बर दो के उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया है जबकि तीन के उपभोक्ताओं के पास विद्युत विपत्र लम्बित है. दो में जिनके पास कुछ थोड़ा बहुत बकाया है भी वे देने को तैयार हैं. बावजूद पूरे गांव का बिजली आपूर्ति ठप कर दिया गया है.
उन्होंने समाहर्ता को आवेदन देकर कनीय अभियंता की मनमानी पर रोक लगाने के साथ ही वार्ड नम्बर दो की बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगायी है.
कनीय अभियंता के मोबाइल पर सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया. उन्होंने जबाब देना तो दूर मोबाइल उठाना तक उचित नहीं समझा.