पेट्रोल पंप पर युवती के साथ बाइक सवार युवकों द्वारा छेड़छाड़ का वीडियो वायरल – बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा में पेट्रोल पंप में युवती ने छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है l वायरल होने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न का मसला एक बार फिर उठ गया है l वायरल वीडियो विगत 4 से 5 दिनों के मध्य का बताया जा रहा है । वही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख कानूनी कार्यवाही की बात कही है l
मामला बाँदा जनपद के नरैनी थाना अंतर्गत बांदा कालिंजर रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप का है जहाँ पर नरैनी के रजिया पुरवा निवासी एक पिता अपनी पुत्री सहित बाइक में बैठकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था कि पेट्रोल पंप पर पहले से मौजूद आरोपी युवक राजन दीक्षित निवासी गुढ़ा कला, नरैनी अपने बाइक सवार मित्र के साथ दूसरी तरफ से आया । युवक ने बाइक में पीछे बैठी युवती के साथ सरेआम पेट्रोल पंप पर छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम दिया । छेड़छाड़ से नाराज पिता ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाकर युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी । पुलिस में शिकायत जातें ही मौके पर पहुंची नरैनी थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर थाने ले आई । जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती राजपूत परिवार की बताई जा रही है । वहीं नरैनी सीओ नितिन कुमार ने कि पेट्रोल पंप में युवती से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित पछ से तहरीर प्राप्त कर ली