स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई – धमदाहा / पुर्णिया |

संतोष कुमार |
बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार मिश्र के संयुक्त में मतदाता जागरूकता निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार के संयुक्त में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली अनुमंडल कार्यालय से निकलकर धमदाहा मुख्य चौराहा नेहरू चौक शहीद स्मारक होते हुए पुन: अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर समापन किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा राजस्व अधिकारी कमल कांत सिंह बी पी आर ओ चंदन कुमार ठाकुर सीडीपीओ रेणू कुमारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए जिसमें सभी सरकारी कर्मी आंगनबाड़ी कर्मी एवं विधालय के छात्र छात्राएं के अलावा सरकारी शिक्षक भी मौजूद थे।
एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से लोग को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है सभी अपना अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित होगा। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व में निर्वाचन आयोग भारत सरकार के द्वारा मतदाता का नाम जुड़वाने हेतु अहर्ता तिथि प्रत्येक वर्ष के प्रथम तिथि 01.01.2023 को माना जाता था लेकिन इस बार निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता को नाम जुड़वाने में सुविधा के लिए चार अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2023,,01अप्रैल2023,01 जुलाई 2023 ,01अक्टूबर 2023 घोषित किया है जिससे मजबूत लोकतंत्र और सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर रामानंद यादव विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार समाजसेवी डॉक्टर रंजन कुमार उर्फ राजू सिंह,मुकेश कुमार,विजय शंकर चौधरी तब महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी सेविका समेत अन्य लोग मौजूद थे।