AMU में गणतंत्र दिवस पर बंगाल के वहीदुज्जमां ने लगाएं अल्लाह हू अकबर के नारे, छात्र निलंबित, मुकदमा दर्ज – अलीगढ़ |

अजय कुमार |
एएमयू में देश विरोधी नारे अल्लाह हू अकबर के कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच, होगी वैधानिक कार्रवाई |
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 26 जनवरी को 74वे गणतंत्र दिवस पर एएमयू कैंपस में कुछ एनसीसी कैडेट्स ने एएमयू जिंदाबाद के साथ धार्मिक नारे नारा-ए-तकवीर अल्लाह हू अकबर भी बोला था। एएमयू में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा धार्मिक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसके बाद एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने ट्विटर पर अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी कलानिधि नैथानी को टैग करते हुए शिकायत की गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने बंगाल के छात्र वहीदुज्जमां पर कार्रवाई करते हुए उसको निलंबित कर दिया गया है।तो सिविल लाइन में हिंदूवादी नेता योगेश की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने हिंदूवादी नेता की तहरीर के आधार पर धार्मिक नारे लगाने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 153B और धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले पर वायरल वीडियो के फॉरेंसिक जांच कराते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एनसीसी कैडेट के द्वारा धार्मिक नारे अल्लाह हू अकबर लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से की गई अपनी शिकायत में कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय परिसर के अंदर 74वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एएमयू में जंग का नारा लगाया गया है। कृपया संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें। जिस पर उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से कार्रवाई को लेकर बातचीत चल रही है।वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के बाद एएमयू में जिंदाबाद के साथ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में बंगाल के छात्र वहीदुज्जमां को निलंबित कर दिया गया। निलंबित छात्र का नाम वहीदुज्जमां है। वह बंगाल के मालदा जिले के बोमपाल गांव का निवासी है। एमयू में वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और आफताब हाल में रहता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। वहीं एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान एक वायरल वीडियो में एनसीसी वर्दी में एक छात्र को एक नारा लगाते हुए देखा गया था, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वह इस मामले पर कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र निवासी हिंदूवादी नेता योगेश वार्ष्णेय के द्वारा कोतवाली सिविल लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर एएमयू में धार्मिक नारे लगाने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई थी पुलिस ने तत्काल तहरीर पर संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 153 बी और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही इस मामले पर एसपी सिटी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र निवासी योगेश वार्ष्णेय के द्वारा थाना सिविल लाइन में एएमयू में गणतंत्र दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स छात्र के द्वारा अल्लाह हू अकबर जिंदाबाद के नारे लगाए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई थी। जिस तहरीर में 26 जनवरी को एएमयू में देश विरोधी नारे लगाए जाने का आरोप लगाया गया है। जिस तहरीर पर देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 153B और 505 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराते हुए विधिक राय लेकर वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।