सांसद के इंतजार में खनवां वासियों की पथरा गयी आंखें , फूल भी मुरझाया – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
चुनाव के समय में बिहार केसरी डा. श्री कृष्ण सिंह के नाम की माला जपने वाले सांसद- विधायकों को उनके जन्म दिन मनाने का भी उनके पास समय नहीं है. कुछ इसी प्रकार की स्थिति गुरुवार को उनकी जन्म स्थली नरहट प्रखंड क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में देखने को मिला.
सांसद चन्दन सिंह ने जयंती की पूर्व संध्या पर डा. श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की सूचना दी थी. सूचना के आलोक में ग्रामीणों ने उनके आगमन की पूरी तैयारी कर रखी थी. माल्यार्पण के लिये फूल तक की मंगवाया गया था. ग्रामीणों को निराशा तब हाथ लगी जब उन्होंने खनवां आने से इंकार कर दिया.
इसके पूर्व सांसद जिलास्तरीय बैठक में भाग लिया. लेकिन खनवां जाने की उनके पास समय नहीं थी. ऐसे में सांसद के आने की आस में ग्रामीणों कई आंखें पथरा गयी तो फूल मुरझा गया. सांसद के इस प्रकार के व्यवहार से ग्रामीणों में सांसद के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.