
रवीन्द्र नाथ भैया |
कान में ईयरफोन लगाकर रेल ट्रैक पर घुमाना युवक को भारी नुकसान पहुंचा गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घर जाने के बजाय युवक अस्पताल पहुंच गया.घटना शुक्रवार की सुबह किऊल- गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन पर हुआ.
रेल पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेलबदरो गांव निवासी कपिल देव शर्मा का पुत्र अखिलेश कुमार बताया गया है जो पटना से अपने घर जाने के लिए तिलैया स्टेशन पर उतरा था.
कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था. कुछ लोगों के द्वारा उसे रेल ट्रैक से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सूचना परिवारवालों को दी गई है.