BiharLife StyleState

उत्तर बिहार पर मौसम मेहरबान – पटना ।

ओला-आंधी से किसान मायूस

नवीन कुमार ।
पटना..इनदिनों उत्तर बिहार के ज्यादातर इलाकों में तेज आंधी के साथ वर्षा-ओला ने लोगों को तंग
कर रखा है.यू तो तापमान में कमी दर्ज की गई है लेकिन आम, लीची के किसान मायूस भी है.
मधुबनी के बेनीपट्टी इलाके से मिली तस्वीर में बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है

इसबीच मौसम वैज्ञानिक भी पूरी तरह बदलते मौसम पर नजरें रखी हुई हैं. जानकारी के आधार पर उत्तर बिहार के अधिकतर क्षेत्रों के में आंधी-पानी,ओला का येलो अलर्ट,अगले दो दिनोंं के लिए संभावित है. इसके बाद फिर पारा चढ़ने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button