BiharLife StyleState

पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगा कल्याण विभाग, नामांकन जारी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग, एसएससी ,बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को निशुल्क नामांकन किया जा रहा है। इन छात्रों के लिए केएलएस कॉलेज में प्राक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परीक्षा की तैयारी योग शिक्षकों द्वारा कराई जाती है। कल्याण विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
डीपीआरओ नवादा ने बताया कि प्राक प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक प्राचार्य केएलएस कॉलेज नवादा को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ जेड शहजादा, समाज विज्ञान के डॉक्टर शमशाद अंसारी, गणित के लिए अमरनाथ चटर्जी, रिजनिंग के लिए प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। अन्य विषयों के लिए भी योग्य शिक्षकों को आमंत्रित किया जाता है।
बैंकिंग के लिए कुल 60 सीट एवं बिहार लोक सेवा आयोग के 60 सीटों के लिए नामांकन जारी है। पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर नामांकन लिया जा रहा है।
नामांकन के लिए संपर्क सूत्र 6205643 683 पर कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button