AdministrationAligarhLife StyleStateUttar-pradesh

क्या?शिकायत के बावजूद छर्रा ईओ के कानों पर नहीं रेंगी जूं – अलीगढ़ |

CHC प्रभारी ने नाले की सफाई को लेकर EO पर खड़े किए सवालिया निशान

रवि रंजन |

आज हम आपको जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर CHC छर्रा परिसर के बाहर बने बदबूदार नाले की सच्चाई से रूबरू कराने जा रहे हैं। जहां अस्पताल परिसर के बाहर बने नाले में इकट्ठा हो रही बदबू की वजह से अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अस्पताल परिसर के बाहर नाले से फैल रही बदबू को सूंघकर ही अस्पताल की दहलीज पर अपने कदम रखते हुए उपचार के लिए जाना पड़ता है। वहीं CHC छर्रा पर तैनात प्रभारी डॉक्टर के द्वारा नगर पंचायत छर्रा ईओ सविता वर्मा से फोन पर दो से तीन बार शिकायत की गई अस्पताल परिसर के बाहर बने नाले के अंदर इकट्ठा हो रहे गंदगी और बदबूदार नाले की सफाई को लेकर फोन पर हुई बातचीत के बाद नाले की सफाई न होने के चलते सवालिया निशान खड़े किए। आरोप है कि उनके द्वारा अपनी सीएचसी पर हेल्प एटीएम इस्टैबलिश् किया हैं। जिसका इनॉग्रेशन उनके द्वारा डीएम से कराया जाएगा। डीएम के संभावित दौरे को देखते हुए उन्होंने ईओ को डीएम के संभावित दौरे को लेकर अवगत कराया और फोन पर नाले की सफाई को लेकर बातचीत की।बावजूद इसके EO द्वारा खाली आश्वासन दिया। नाले की सफाई नहीं कराई ओर नाला कूड़ा करकट और बदबूदार गंदगी से भरा पड़ा है। जबकि मरीजों को भी इस बदबूदार नाले के ऊपर से गुजरकर अस्पताल में उपचार कराने के लिए आना पड़ रहा है। जिस बदबू की वजह से अस्पताल के डॉ समेत मरीजों को भी नाले से फैल रही बदबू की वजह से सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।वहीं बावजूद इसके नगर पंचायत छर्रा ईओ के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं,

जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पर तैनात प्रभारी डॉ कुशल पाल सिंह के द्वारा अस्पताल के चारों तरफ इकट्ठा हो रहे कूड़ा करकट और गंदगी को लेकर कहा कि वह इस वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा के प्रभारी हैं। उनके अस्पताल के बाहर बदबूदार कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। तो वहीं अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बना नाला बदबूदार कूड़े से भरा हुआ हैं। जिस नाले की सफाई उनके द्वारा चेयरमैन से कहकर एक बार कराई गई। लेकिन बावजूद इसके नाले की गंदगी ठीक से नहीं हो पाई। जिसके चलते उन्होंने नाले की सफाई को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर तैनात ईओ सविता वर्मा नाले में भरी गंदगी को साफ कराने को लेकर फोन पर शिकायत की गई। आरोप है कि बावजूद इसके दो से तीन बार फोन पर वार्तालाप होने के बाद भी नाले की सफाई नहीं कराई। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत ईओ को अवगत कराया कि उनके द्वारा अपनी सीएचसी छर्रा पर हेल्थ एटीएम एस्टेब्लिश किया है। जिस हेल्प एटीएम का इनॉग्रेशन जिलाअधिकारी के द्वारा किया जाना उनके द्वारा सुनिश्चित किया गया है। डीएम का संभावित दौरा उनकी सीएचसी पर कभी भी किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ईओ सविता वर्मा पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि दो से तीन बार फोन पर अस्पताल परिसर के पास बने नाले में फैली बदबू की सफाई को लेकर हुई बातचीत के बाद कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज भी नाला बदबूदार गंदगी से भरा पड़ा हुआ है।

स्थानीय निवासी जमुना प्रसाद का कहना है कि अस्पताल परिसर के बाहर इकट्ठा हो रही गंदगी की वजह से इलाके में डेंगू पनप रहा है। तो वही लोगों के घरों के सामने पड़ी गंदगी की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। जिस गंदगी को उठाने को लेकर इसकी शिकायत उनके द्वारा कई बार नगर पंचायत छर्रा पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों से की गई। लेकिन इलाके के लोगों द्वारा कई बार की गई शिकायतों के बावजूद इकट्ठा हो रहे बदबूदार कूड़े को उस जगह से आज तक उठाया नहीं गया। शिकायतों के बावजूद गंदगी अपनी जगह जस की तस पड़ी हुई है। जिसके चलते नगर पंचायत छर्रा पर तैनात सरकारी कुर्सियों पर बैठे हुए मठाधीश क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी हटधर्मी पर अड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button