
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव की विधवा कंचन देवी के खलिहान में अचानक आग लगने से सैकड़ों गेहूं के बोझे व नेवारी का पुंज जलकरखाक हो गया। घटना गुरुवार की शाम 5 बजे की बतायी गयी है ।
पीडिता ने बताया कि थ्रेसर से फसल कटाई के लिए घर से कुछ दूरी पर खलिहान में गेहूं के बोझे संग्रह कर रखे गये थे। अचानक धुआं और आग की लपटें देख कंचन देवी पति स्व. जगदेव प्रसाद यादव के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी आग बुझाने का साहस जुटा नहीं पा रहा था।
तत्काल इसकी सूचना अग्निशामक दस्ते को दी गयी। सूचना मिलने पर दमकल टीम घटनास्थल पर पहुचकर आग बुझाने का काम किया। अग्निकांड में 50 हजार रूपये मूल्य के गेहूं और फसल अवशेष, नेवारी के पुंज जलने की सूचना है। आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल सका है।
पीडित विधवा कंचन देवी ने अंचल अधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के पास अलग अलग आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।