
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश पंचायत की पसई गांव के किसान ललन सिंह के खेत में कटी गेहूं का फसल आग लगने से खाक हो गया। अग्निदेव ने किसान के आशा अरमान पर पानी फेर दिया,फसल जलकर राख हो गया। घटना रविवार की दोपहर के बाद घटी।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।एक ओर चिलचिलाती धूप और लू के कारण सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में थे।उसी समय खेत से आग की लपटें उठने लगी।अचानक किसी ग्रामीण की नजर उस पड़ गई।और उन्होंने आग लगने का हल्ला किया।घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े,औऱ आग बुझाने के लिए पहुंचे, तब तक खेत में कटी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।
पीड़ित ने बताया घटना में 7 कट्ठा खेत में गेंहू लगा हुआ था,फसल काटकर खेत में रखा हुआ था,अचानक उसमें आग लग गया,जिससे फसल जलकर राख हो गया।
ग्रामीण कहते हैं कि घटना में किसान ललन सिंह को लगभग 20 हजार रुपए की क्षति हुई है।पीड़ित परिवार ने सीओ को आवेदन देकर क्षति पूर्ति का मांग किया है।इस मामले पर किसान ललन कहते हैं कि तकरीबन एक एकड़ में गेहूं का फसल लगा हुआ था,प्राकृतिक आपदा के कारण खेत में कटी हुई गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। सभी आशा अरमान अग्निदेव ने छीन लिया।
एक ओर मजदूरों का अभाव है। बहुत मुश्किल से मजदूर मिला था,और उससे गेहूं की कटनी की गई थी,कहा गया एक एकड़ गेहू की कटनी व दौनी कराने में तकरीबन 65 सौ रुपये खर्च होते हैं। वही हार्वेस्टिंग मशीन से 2 हजार रुपये खर्च होता है।
किसान कहते हैं कि मजदूरों का प्रखण्ड क्षेत्र से पलायन हो गया है, अधिकांश मजदूर रोजी रोटी के लिए ईंट भट्ठा पर अन्य प्रदेश चले गये है, वही कई ऐसे भी श्रमिक है,जो प्राइवेट फार्म में काम कर रहें हैं,ऐसा प्रखंड में रोजगार नही मिलने से हो रहा है।
सरकार मनरेगा योजना चला रही है,और मजदूरों को 100 दिन काम देने की गारंटी भी है,वावजूद वैसा नहीं हो रहा है,इस योजना का कार्य जनप्रतिनिधियों व इससे जुड़े कर्मियों के माध्यम से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से काम कर मजदूरों का हक छीन रहें हैं।कहा गया मजदूरों के अभाव में गेहूँ की कटनी प्रभावित हो रहा है, औऱ अधिक मजदूरी देकर काम करवाने की विवशता है। वही हार्वेस्टिंग मशीन भी प्रखंड में तीन चार ही हैं, जिस कारण समय पर गेंहू का फसल कट पाना मुश्किल हो रहा है।
इस सम्बंध में बीएओ अमरनाथ मिश्रा कहते हैं कि तेज धूप व गर्मी है,किसान अपने खेत में लगा तैयार गेहूं का फसल को काट कर अपने खलिहान में रख कर दौनी कर घर लेकर चले आये, ताकि उनका उत्पादित फसल सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा खेत में पराली जलाना कानूनन अपराध है।पराली जलाने वाले किसान को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जायेगा।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा आग लगने पर 9065881505 पर तत्काल सूचना दें,ताकि आग से बचाव किया जा सकें।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की पिछले दिनों भी हुई है,जिससे किसान का आर्थिक रीढ़ टूट गया है। 8 अप्रैल को जानकी बिगहा में जगदीश यादव व भुनेश्वर यादव के 7 कट्ठा में लगा गेंहू फसल जला,15 अप्रैल को कहुआरा सराय में रामबिलास प्रसाद के खलिहान में 10 हजार नेबारी,16 अप्रैल को दरियापुर गांव बधार में सतेन्द्र यादव व हंडिया के किसान का एकड़ खेत मे लगा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया है।