महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, मायके पछ ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप – बांदा |

सहजाद अहमद |
उत्तर प्रदेश : बाँदा में एक महिला को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का प्रयास करने का मामला आया है जहां मायके पछ ने ससुरालीजनों पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ ख़िलाने आ आरोप लगाया है । परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । वही पुलिस के अनुसार पीड़िता द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है, तहरीर प्राप्त होने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
मामला बाँदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के महिला का डेरा का है जहां की निवासी 38 वर्षीय महिला की शादी खप्टिहा कला गाँव मे 17 वर्ष पहले हुई थी, महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसपर परिजनों ने उसे बाँदा जिला अस्पताल पहुँचाया । वही मायके पछ की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को जसपुरा थाना पहुँचाया जहाँ पीडित पछ से तहरीर प्राप्त ना होने पर पुलिस द्वारा आरोपी को छोड़ दिया गया । मायके पछ से महिला के भाई रामप्रकाश ने महिला के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूरा देवी को उसका पति कई सालों से मारपीट व प्रताड़ित करता चला आ रहा है, कई बार हमने पुलिस को भी इसकी सूचना दी है, आज हमने पुलिस को घटना की सूचना दी थी जिसपर उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है । वही पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर आरोपी रामबहादुर को थाने लाया गया था लेकिन पीड़ित पछ से तहरीर ना प्राप्त होने से उसे छोड़ दिया गया है, तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।