
जिले के उग्रवाद प्रभावित नक्सल थाना थाली क्षेत्र के कर्पुरी नगर में आपसी विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है. इस बावत थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि स्व रुस्तम राम की पत्नी चन्दवा देवी का बगल के ही धर्मेन्द्र कुमार के साथ विवाद चल रहा था. सोमवार की देर शाम अकेले पाकर मीना देवी ने अपने पुत्र धर्मेन्द्र कुमार व अन्य पुत्र, बेटी व पुतोहु के साथ लाठी- डंडे से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर आरोपी मीना देवी व धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. शेष की गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है.