BiharCrimeState

नदी में बालू निकालने के दौरान मिट्टी धसने से महिला दबी, मौत – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव की एक महिला द्वारा खुरी नदी में बने गड्ढे से बालू निकालने के दौरान मिट्टी में दबने से मौत हो गई।
बताया जाता है पचरुखी गांव के श्रवण कुमार की पत्नी सोनी देवी(24) को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था। सरकारी स्तर पर नदी से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक लगी हुई है। मंगलवार को सोनी देवी बालू बंद रहने के कारण बगल में रहे खुरी नदी से बालू निकालने गई। इसी दौरान महिला नदी में बने गड्ढे से बालू निकासी कर बोरे में जमा कर रही थी। गड्ढे से बालू निकासी के दौरान उपर की मिट्टी धस गई । जिससे महिला उसमें दब गई।
महिला का पति श्रवण ईरिक्शा चलाता है। ईरिक्शा चलाकर घर आया और पत्नी को खोजने लगा। आसपास के लोगों ने बताया कि वह नदी से बालू लाने गई हैं। युवक नदी पहुंचा और खोजबीन करने लगा लेकिन वह कहीं नही मिला। घंटों खोजने के बाद नदी में एक जगह पर महिला का चप्पल दिखाई दिया। जब युवक पास जाकर देखा तो उसकी पत्नी मिट्टी में दबी मिली। अपनी पत्नी को मिट्टी से निकाला और आसपास के लोगों के सहयोग से पीएचसी लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मृत्यु होने पर पति और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतका दो पुत्री एवं एक पुत्र की मां हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button