चिकित्सकों की लारवाही से महिला की मौत, मृतका के पति ने थाना में दिया आवेदन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
फेमली प्लानिंग आपरेशन के बाद महिला की मौत जिले के पकरीबरावां सीएचसी में हो गई। मृतका के पति ने चिकित्सकों और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छत्तरवार गांव निवासी मनोज मांझी अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी को बंध्याकरण के लिए पकरीबरावां सीएचसी में भर्ती कराया था। आपरेशन के पूर्व अस्पताल में कई प्रकार की जांच की गई, सभी जांच सही पाए जाने के बाद महिला का आपरेशन किया गया, लेकिन आपरेशन के कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। पत्नी की मौत का जिम्मेवार पकरीबरावां सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार सिन्हा तथा आपरेशन करने वाले चिकित्सक डाॅ रामप्रिय सहगल के अलावा आपरेशन के समय साथ रहे एक एएनएम को बताया है।
मृतका के पति ने उक्त दोनों चिकित्सकों और एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया है। महिला की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे हम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सनोज साव तथा वारिसलीगंज के प्रखंड अघ्यक्ष रामबृक्ष मांझी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से कई लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद वैसे लापरवाह चिकित्सकों पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।