
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के सिरदला- हिसुआ पथ पर तकिया मोड़ के महादेव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर महिला घायल हो गयी। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक शत्रुघ्न प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया।
मृत महिला की पहचान तकिया निवासी गनौरी प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। दुर्घटना पर उत्तरी जिला पार्षद बसंती देवी ने गहरा दुख व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दिया ।
बताया जाता है कि रोज की तरह गुरुवार की रात को महिला सड़क किनारे टहलने के लिए निकली थी। सिरदला से हिसुआ की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गयी । घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया । सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
आसपास के लोग उन्हें ढाढस बंधाने के लिए लगातार घर पर दस्तक दे रहे हैं ।