
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धिरौंध पंचायत की जमुगांय गांव की 34 वर्षिय महिला अपने दो पुत्रों के साथ शुक्रवार को गायब हो गयी. इस बावत महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर पत्नी व दोनों बच्चों की बरामदगी की गुहार लगायी है.
पति नरेश राजवंशी का आरोप है कि पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर काफी नोकझोक के बाद वह घर के बाहर चला गया. वापस लौटने के बाद पत्नी व दोनों पुत्रों सचिन कुमार के साथ घर में न देखकर खोजबीन आरंभ कर दिया. कहीं अता पता नहीं चलने पर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है.
थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है.