
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कोपीन गांव में नाली विवाद में एक 65 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना में महिला के भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान कोपीन गांव निवासी कुलेश्वर शर्मा की पत्नी बच्ची देवी के रूप में की गई है।
घायल भतीजा संतोष शर्मा ने बताया कि 2 माह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा आवास का लाभ मुझे मिला था। इंदिरा आवास मकान बना रहे थे। इसी बीच नाली को लेकर गांव के ही अर्जुन महतो के पुत्र निलेश कुमार से विवाद हो गया। इसके बाद निलेश कुमार सहित तीन लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आई मेरी चाची बच्ची देवी को नीलेश ने पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
सीतामढ़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कोपीन गांव से एक वृद्ध महिला की मौत की सूचना मिली है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।