Blog

23वीं सीनियर, 18वीं जूनियर व दूसरी सबजूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल पाया …- पटना ।

नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी के कोच ने दिया प्रशिक्षण ..

रवि रंजन ।

पटना : सभी ने हरनौत फुटबॉल स्टेडियम में ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में अभ्यास करके उपलब्धि हासिल की …

खिलाड़ियो ने नालंदा ज़िले का भी नाम किया रौशन । 23वीं सीनियर, 18वीं जूनियर व दूसरी सबजूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप उत्तराखंड में शुरु हुई। इसके पहले ही दिन नगर पंचायत के डिहरीगढ़ निवासी सन्नी कुमार ने 54 किग्रा भार वर्ग में 45 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय कीर्तिमान है।

इसकी जानकारी से खेलप्रेमियों में उत्साह की लहर है। सिर्फ यही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर झंडू कुमार ने 74 किग्रा भार वर्ग में 190 किग्रा वजन उठाकर हलचल मचा दी। उन्हें भी गोल्ड मिला। जबकि 59 किग्रा भार वर्ग में रंजीत कुमार ने 70 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। सभी ने हरनौत फुटबॉल स्टेडियम में ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में अभ्यास करके उपलब्धि हासिल की।
नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी के कोच कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार से 21 सदस्यों की टीम उत्तराखंड गई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक सीओईआर यूनिवर्सिटी, वर्धमानपुरम, रुड़की(उत्तराखंड) में आयोजित की गई। टीम में 15 खिलाड़ी, कोच, टीम मैनेजर, एस्कॉर्ट एवं एचओडी शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी राज्य के विभिन्न जिलों से हैं, जिन्होंने राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।
कोच ने कहा कि “यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर साबित करने का बेहतरीन अवसर है। सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ उतरे। हमें उम्मीद है कि आगे भी बिहार के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
इस उपलब्धि पर नालंदा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरबिन्द कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सफलता नालंदा और बिहार के अन्य पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यह गर्व की बात है।
टीम में मैनेजर रवि कुमार के साथ झंडू कुमार, रंजीत कुमार, सन्नी कुमार, सरिता कुमारी, राधा कुमारी, मोहित कुमार, मो. खुर्रम सिद्दीकी, प्रभात कुमार, हरि शंकर रजक, जोशी कुमार, गंगेश झा, मो. फिरदौस अख्तर, सोनी कुमारी, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान, तुलसी कुमार, अमित कुमार एवं पप्पू कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button