BiharLife StyleSportsState

दृष्टि पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया योगाभ्यास – पूर्णिया/धमदाहा |

संतोष कुमार |

विश्व योग दिवस के अवसर पर मीरगंज दृष्टि पब्लिक स्कूल में योग कक्षा का आयोजन विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय के सैकड़ों बालक बालिकाओ व शिक्षकों ने भाग लिया।
इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण कर संदेश दिया कि निरोगी काया के लिए योग और सम्पूर्ण पृथ्वी के पेड़ पौधों की आवश्यकता है । कम से कम प्रत्येक मनुष्य वर्ष में एक पौधा का रोपन जरूर करे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय निदेशक मुनचुन सर स्वयं कर रहे थे। जबकि शिक्षक/शिक्षिका मनोज कुमार सिंह, मनीष झा, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, जुली कुमारी, श्वेता साक्षी, श्वेता , नेहा, गुडिय़ा योग के साथ संचालन में सहयोगी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button