तू डाल डाल में पात पात वाले जुमले को सच सवित करने में जुटे हुए है साइवर ठग – नालंदा |

संतोष भारती |
कतरीसराय (नालन्दा) : तू डाल डाल में पात पात वाले जुमले को सच सवित करने में जुटे हुए है साइवर ठग पहले चेहरा पहचानों इनाम पाओ फिर नाप तौल तथा ऑनलाइन मार्केट करने वाले लोगों से ठगी अब लॉन देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चार साइवर ठग को कतरीसराय पुलिस को बुधवार कि देर शाम गोवर्घन विगहा हाईस्कुल से सटे बगीचा से ठगी करते रंगे हाथ पकड़ने मे कामयाबी मिली है । थानाघ्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोवर्घन विगहा हाईस्कुल से सटे बगीचा मे कुछ साइवर ठग ठगी का घंघा कर रहे है इसी को लेकर टीम बनाकर उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया तो चार साइवर ठग को ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किये गए ठगों की पहचान गोवर्धन विगहा निवासी विकाश कुमार ,अंकित कुमार ,राजेश कुमार व मैरा गाँव निवासी अर्जून कुमार के रूप में किया गया है ।ईनके पास से ठगी मे प्रयोग किये जाने वाले 5 मोबाइल ,ग्राहको का नाम पता लिखा 16 पन्ना ऑर्डरसीट बरामद किया गया है । सभी आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही के साथ जेल भेजा गया है