
नवादा : जिले के स्टेट हाइवे 70 गयाजी रजौली मुख्य मार्ग में जनकपुर तीखी मोड़ के समीप मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार सिरदला नीचे बाजार निवासी स्व लखन विश्वकर्मा के ज्येष्ठ पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ़ मोहन विश्वकर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मोटरसाइकल को ठोंकर मारने वाले आज्ञात वाहन फरार हो गया।
सुचना पर पहुंची परनाडावर थाना के 112 पुलिस ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए सिरदला पी एच सी में भर्ती कराया ।चिकित्सक संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ऑक्सीजन लगाकर चिंताजनक स्थिति में निजी एम्बुलेंस से गया जी मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि फतेहपुर से एक परिवार से मिलकर सिरदला बाजार घर लौट रहे थे, इसी बीच दुर्घटना हो गया। घटना की सुचना के बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गया ।



