
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की नारदीगंज थाना की पुलिस को गुरुवार को देर रात में डोहरा पंचायत की मधुवन गांव में छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई । मौके पर जिन्दा कारतूस व देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एसपी डीएस सांवलराम के निर्देश पर हुआ।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई बिनोद कुमार यादव,एएसआई रामभजन सिंह ने पुलिस जवानों के सहयोग से मधुवन गांव में छापेमारी किया। इस दौरान पुना यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके घर से एक देशी कट्टा के साथ 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसमें 8 एमएम का 11 जिंदा कारतूस व 12 बोर का 21 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उसके घर पर पुलिस के सहयोग से सघन छापेमारी किया गया। गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी के घर मे हथियार व गोली है। सूचना के आधार पर कार्रवाई में कामयाबी मिली है।
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 108 /दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।