
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक अपने बेड पर तकिया के नीचे एक लोडेड पिस्टल और आरएफ-7.65 बोर का लगा कारतूस के साथ एक मैगजीन छुपाकर सो रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव में युवक हथियार के साथ अपना घर पहुंचा है। सूचना पश्चात एसआई राजू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया गया।
थानाध्यक्ष के आदेशानुसार एसआई राजू कुमार ने बज्रा पुलिस तथा डीएपी जवानों के साथ नारोमुरार गांव में इन्द्रदेव सिंह के घर की घेराबंदी करते हुए घर का दरबाजा खुलवाया, तभी पुलिस को देखकर दूसरे मंजिल पर सो रहे युवक भागने का प्रयास किया, जिसे साथ रहे जवानों ने पकड़ लिया।
तत्पश्चात जिस कमरा में सो रहे इन्द्रदेव सिंह के पुत्र विकास कुमार के बेड पर तकिया के नीचे छुपाकर रखा गया एक लोडेड पिस्टल और आरएफ-7.65 बोर का लगा कारतूस के साथ एक मैगजीन बरामद किया गया। हथियार बारामदगी के साथ ही विकास को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि विकास किस उद्देश्य से हथियार के साथ अपने घर पहुंचा था, जिसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विकास के विरूद्ध भादवि की धारा 25 (1-बी ) ए/26/35 तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी संख्या 691/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।