
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सुदुवर्ती क्षेत्र के पड़रिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लीटर देशी महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थनाध्यक्ष ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद एस आई संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गिरफ्तार युवक लखन मांझी के पुत्र अजय मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इधर अजय मांझी ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव के ही कृष्ण सिंह घटवार के द्वारा पांच सुअर को फ़सल में जहर रख देने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद लखन मांझी व कृष्ण सिंह घटवार के बीच झगड़ा हुआ था। दुश्मनी से मेरे घर के बाहर कटआ घर मे शराब रखकर मुझे फंसाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार ब्यक्ति को जेल भेजकर आवश्यक कार्युवाई आरम्भ की है।