
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपी काफिर उर्फ किल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि किशोरी ईद मनाने के बाद शाम में घर से फोकचा खाने निकली थी, लेकिन घर लौट कर नहीं आई। देर होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। किशोरी गांव के ही बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली। इसके बाद स्वजन उसे लेकर घर आए।
होश में आने के बाद किशोरी ने परिवार वालों को बताया कि किल्ला उसे जबरन बगीचे में ले गया और रुमाल से कुछ सुंघा दिया। जिससे वह नशे की हालत में आ गई। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान वह बेहोश हो गई।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पीड़िता के पिता के द्वारा जानकारी दी गई तुरंत मामले पर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.