मछली बाजार निर्माण के लिए अंचल अधिकारी नहीं उपलब्ध करा रहे भूमि – नवादा |
मत्स्य पालकों की समस्या ओं का नहीं हो पा रहा समाधान

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में बनने वाले मछली मार्केट के लिए अब तक अंचल अधिकारी जमीन उपलब्ध नहीं करा रहे है. ऐसे में मत्स्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण लग गया है।
जिला मुख्यालय समेत हिसुआ, नारदीगंज व रजौली प्रखंडों में पंचायत स्तर पर मछली मार्केट बनाया जाना है। मत्स्य बाजार के लिए जमीन मुहैया कराने में संबंधित सीओ बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे जिस कारण योजना के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलम्ब हो रही है। योजना यह थी कि ग्राहकों को मछली मार्केट में अत्याधुनिक सुविधाएं मिले और वे आराम से खरीदारी कर सकें।
इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान शंकर सहनी ने बताया कि मछली मार्केट के निर्माण के लिए नवादा सदर समेत हिसुआ, नारदीगंज व रजौली प्रखंड के सीओ को भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सभी सीओ को इस विषय में प्रासंगिक पत्र भेज कर कहा गया है कि प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर स्वच्छ खुदरा मत्स्य बाजार का निर्माण किया जाना है। प्रखंड एव पंचायत खुदरा मत्स्य बाजार के लिए कमश: 1050 वर्गमीटर एवं 446 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में उक्त योजना के ससमय पूर्ण किए जाने को लेकर तत्काल प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर वैसे सरकारी स्थल अथवा भूमि उपलब्ध करायी जाए, जहां मार्ग, स्वच्छ जल की सम्भावना, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था हो।
इसके साथ ही स्थल चयन कर खाता, खेसरा, नजरी नक्शा एवं रकबा सहित जिला मत्स्य कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए।
जिले में बनेंगे चार मछली मार्केट, कवायद जारी:-
जिले में आधुनिक संसाधनों से युक्त चार मछली मार्केट का निर्माण को लेकर स्थल चयन का निर्देश मत्स्य निदेशक ने दिया है। मुख्यमंत्री मत्स्य बाजार निर्माण योजना के तहत सूचीबद्ध प्रखंड और पंचायत स्तर पर भूमि चिह्नित करने के संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। रजौली, हिसुआ और नारदीगंज में आधुनिक संसाधनयुक्त मार्केट समेत नवादा सदर प्रखंड में एसी मार्केट का निर्माण किया जाना है। मत्स्य विकास पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने बताया विभाग द्वारा चयनित मत्स्य बाजार की सूची में नवादा सदर प्रखंड के उस स्थल का प्रस्ताव है जहां वर्तमान में मछली मार्केट स्थित है। हालांकि इस पर सारा निर्णय अंचलाधिकारी को ही लेना है। पंचायत स्तरीय खुदरा मत्स्य बाजार निर्माण के लिए रजौली प्रखंड अंतर्गत पुरानी बाजार समेत हिसुआ प्रखंड के हिसुआ बाजार और नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज बाजार में खुदरा मार्केट का निर्माण कराया जाना है।