AdministrationBlogState
		
	
	
अधिवक्ताओं ने जिला जज से वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग – नवादा |

नवादा : सोलह जनवरी से सिविल कोर्ट के कर्मचारियों के अनिश्चित हड़ताल पर जाने की घोसणा को देखते हुए जिला जज से बेकल्पिक ब्यवस्था करने की मांग अधिवक्ताओं ने की है ताकि लोगों को न्याय मिलने में परेशानी नहीं हो। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने माननीय जिला जज से कहा है कि सोलह जनवरी से सिविल कोर्ट के समस्त कर्मचारियों के अनिश्चित हड़ताल पर जाने से अराजकता की स्थिति बन जाएगी। ऐसी हालत मे बैकल्पिक ब्यवस्था करने की मांग किया है ताकि आम जनता और वकीलों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
 
				 
					


