सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने लिया विभिन्न क्षेत्रों का जायजा – नवादा |

नवादा : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ़ बोर्ड द्वारा संचालित जिला औक़ाफ़ कमेटी के अध्यक्ष जनाब फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चामो ने टीम साजिद हुसैन, असदुल फैज, आरफीन इरशाद मुन्ना, शमीम अख़्तर अकबरपुर एवं शमीमुद्दीन शेखपुरा के साथ वक्फ़ संपत्ति के निरीक्षण हेतु भ्रमण के लिए निकले। हिसुआ,शेखपुरा, बरौली, नरहट, फतेहपुर, अकबरपुर खटांगी, रजौली स्थित तकिया एवं अकबरपुर स्थित पचरुखी इत्यादि में वक़्फ़ स्टेट संख्या 98,105, 2448, 2443 एवं 2429 का स्थलीय निरीक्षण किया। भौतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी लेने के पश्चात जो दुर्दशा देखी गई वह आश्चर्यजनक है। वस्तु स्थिति को देखते हुए जिला औक़ाफ़ कमेटी के अध्यक्ष ने तत्काल प्रबंधन समिति का गठन करने का निर्देश दिया ताकि नई ऊर्जा के साथ प्रबंधन समिति सक्रिय और सजग रहे तथा वार्षिक आय और व्यय का ब्योरा से अवगत रहे ।
इस संदर्भ में अनेकों जगह बुके और शाल देकर स्वागत किया गया।
जिला औक़ाफ़ कमेटी के सक्रिय भूमिका से अल्पसंख्यक लोगों में खुशी की लहर देखी गई ।